टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आरकॉम-जियो में 2,000 करोड़ का सौदा पूरा

आरकॉम के ‘मीडिया कंवर्जेंस नोड्स’ (एमसीएन) और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की रिलायंस जियो को योजनाबद्ध बिक्री का काम पूरा हो गया है।

11:29 AM Aug 24, 2018 IST | Desk Team

आरकॉम के ‘मीडिया कंवर्जेंस नोड्स’ (एमसीएन) और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की रिलायंस जियो को योजनाबद्ध बिक्री का काम पूरा हो गया है।

नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के ‘मीडिया कंवर्जेंस नोड्स’ (एमसीएन) और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की रिलायंस जियो को योजनाबद्ध बिक्री का काम पूरा हो गया है। कंपनी ने यह बिक्री करीब 2,000 करोड़ रुपये में की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पचास लाख वर्गफुट क्षेत्र के दायरे को सेवा देने वाले 248 नोड्स अब जियो के हो चुके हैं।

इन नोड्स का उपयोग दूरसंचार सेवा के बुनियादी ढांचे को आपस में जोड़े रखने के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मीडिया नोड्स दूरसंचार और मीडिया उद्योग में उपयोग होने वाली प्रमुख प्रणाली है। यह कारोबार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे कि इंटरनेट, कंटेट, संचार के प्रकार इत्यादि को एकीकृत करने का काम पूरा करती है।

आरकॉम ने दूरसंचार विभाग की बैंक गारंटी बहाल की

इस माह की शुरुआत में आरकॉम ने दूरसंचार अधिकरण की समय सीमा के अनुरूप दूरसंचार विभाग में 774 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पुन: स्थापित की थी और कहा था कि उसका अपनी 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों की बिक्री काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले साल आरकॉम ने जियो को वायरलैस स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर, फाइबर और एमसीएन की बिक्री के लिए करार किया था, ताकि अपने कर्ज बोझ को कम कर सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article