Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिख पायलट की दस्तार उतारने के मामले में शिरोमणि कमेटी विदेश मंत्रालय तक पहुंच करें - जत्थेदार श्री अकाल तख्त

स्पेन के मैडरिड हवाई अडडे पर एक सिख पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल की दस्तार उतारकर तलाशी लिए जाने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर से मिलकर मामला उठाने के आदेश दिए है।

01:39 PM Nov 30, 2019 IST | Shera Rajput

स्पेन के मैडरिड हवाई अडडे पर एक सिख पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल की दस्तार उतारकर तलाशी लिए जाने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर से मिलकर मामला उठाने के आदेश दिए है।

लुधियाना-तलवंडी साबो : स्पेन के मैडरिड हवाई अडडे पर एक सिख पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल की दस्तार उतारकर तलाशी लिए जाने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर से मिलकर मामला उठाने के आदेश दिए है। 
Advertisement
आज तलवंडी साबो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह साहिब ने कहा कि शिरोमणि कमेटी और दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब की अगुवाई में अल्पसंख्यक सिख बसे देशों में वहां के लोगों को सिख धार्मिक चिन्हों के बारे में जानकारी करवाने के लिए विशेष मुहिम शुरू करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटित हो, जिससे सिखों को अपमानित होना पड़े।
स्मरण रहे कि मैडरिड हवाई अडडे पर सुरक्षा जांच के नाम पर एयर इंडिया के एक सिख पायलट को नसली व्यवहार का शिकार होना पड़ा था और हवाई अडडे के अधिकारियों ने उसे जांच के नाम पर दस्तार उतारने के लिए कहा। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article