For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन 7 किताबों को पढ़ने से आपकी बिज़नेस समझ हो जाएगी दोगुनी

06:45 AM Dec 04, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
इन 7 किताबों को पढ़ने से आपकी बिज़नेस समझ हो जाएगी दोगुनी

किताबें हमें सच्चाई और ज्ञान का आईना दिखाती हैं। किताबों को पढ़कर आप अपनी बिजनेस समझ को बेहतर कर सकते है।

बिजनेस में आगे बढ़ने और अपनी समझ को बेहतर बनाने के लिए इन 7 खास किताबों को आप फॉलों कर सकते है।

Get Good With Money: यह किताब 10 प्रैक्टिकल प्लान के जरिए 2 फाइनेंशियल स्ट्रेन्थ और पैसे जमा करने के तरीके सिखाती है। इसमें चेकलिस्ट, वर्कशीट और टूल किट भी शामिल हैं।

The Psychology of Money: इस किताब में 19 छोटी कहानियों के जरिए बताया गया है कि लोग पैसे के बारे में कैसे सोचते हैं और असल जीवन में उनका व्यवहार कैसा होता है।

Stocks of Riches: यह किताब शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए बेहद काम की है क्यूंकि यह सिखाती है कि कैसे आपका पैसा आपके काम आ सकता है।

Quit Like A Millionaire: यह किताब जल्दी रिटायरमेंट और वित्तीय आजादी पाने का सीधा और सरल तरीका बताती है।

Let’s Talk Money: यह किताब वित्तीय सुरक्षा के लिए एक व्यावहारिक और व्यवस्थित तरीका बताती है। यह जल्दी पैसा बनाने की जगह आपके सपनों का जीवन जीने पर फोकस करती है।

Think And Grow Rich: 1937 में प्रकाशित इस किताब की सलाह आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। यह दशकों से बेस्टसेलर बनी हुई है।

Financial Feminist: यह किताब क्रेडिट से छुटकारा पाने और आपके सपनों का जीवन जीने का तरीका सिखाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×