For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Realme 12 Pro Series: Realme के नए फोन ने तोड़े सेल्स के सभी रिकोर्ड, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

12:29 PM Feb 01, 2024 IST | Nisha Pathak
realme 12 pro series  realme के नए फोन ने तोड़े सेल्स के सभी रिकोर्ड  धड़ाधड़ हो रही बिक्री

Realme 12 Pro Series Sales Record: रियलमी यूजर्स के लिए स्मार्टफोन पेश करता रहता है। अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इसी हफ्ते कंपनी ने Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को लॉन्च किया है। इन फोन की पहली ओपन सेल 6 फरवरी को लाइव होने जा रही है। ग्राहकों के लिए अर्ली एक्सेस सेल फिल्हाल जारी है। इसी बीच कंपनी की तरफ से Realme 12 Pro series को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार फोन बिक्री को लेकर नए रिकॉर्ड बना दिए हैें। आइए इस बारे में जानते हैं।

Realme 12 Pro series ने तोड़े रिकॉर्ड

कंपनी के अनुसार Realme 12 Pro series ने सबसे तेजी से बिकने को लेकर नया सेल्स रिकॉर्ड बना दिया है। इन फोन ने नया सेल्स रिकॉर्ड अपने प्राइस सेगमेंट में बिकने वाले फोन को लेकर बनाया है। कंपनी ने इन फोन की लॉन्चिंग के साथ ही प्री-ऑर्डर लाइव कर दिए थे। ग्राहकों को नया फोन 5999 रुपये चुकाने के साथ एडवांस में बुक करने का मौका दिया गया था। इसी के चीनी स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया है कि 30 हजार रुपये के सेगमेंट में Realme 12 Pro series ने अर्ली बर्ड सेल के दौरान तेजी से सेल होने का रिकॉर्ड बना लिया है।

Realme 12 Pro series की कीमत

Realme 12 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB/256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी पहली सेल में 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट को ICICI Bank card के साथ लिया जा सकेगा। इसके अलावा, नो कोस्ट ईएमआई और 1,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकेगा। Realme 12 Pro+ के 8GB/128GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB/256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 12GB/256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Realme 12 Pro series की बंपर प्री-बुकिंग

Realme 12 Pro series के कितने मॉडल की बिक्री के साथ यह रिकॉर्ड बना है, यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है। बता दें, इससे पहले Realme 11 Pro 5G को लेकर भी नया रिकॉर्ड सेट हुआ था। यह फोन 20-30 हजार रुपये के सेगमेंट में पहली सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×