Realme 15T 5G Launch: कीमत कम, फीचर जबरदस्त, 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन
Realme 15T 5G Launch: Realme ने भारतीय बाजार में एक और दमदार स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। स्लीम डिजाइन, शानदार फीचर के साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है। बता दें कि 15T स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया और यह स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। जल्द ही यह सेल के लिए उपलब्ध होगा। विस्तार से जानते है स्मार्टफोन के सभी फीचर के बारे में।
Realme 15T Specification

इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर को शामिल किया गया है। बड़ी बैटरी के साथ ही स्लीम डिजाइन भी दिया गया है।
- Processor: Octacore MediaTek Dimensity 6400 Ultimate का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
- Display: 6.57 inches की शानदार AMOLED Display दी गई है और यह 4,000 Peak Brightness को सपोर्ट करती है।
- Camera Setup: डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, मेन कैमरा 50 MP का दिया जाएगा और 2MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट और रियर कैमरा में 4k विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
- Battery: शानदाऱ फीचर के साथ ही 7000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 60W SuperVooc चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Both turn heads. Both look great.
Vicky Kaushal presents the #realme15T, featuring a 50MP Front & Rear AI Camera and a 7000mAh Titan Battery.
Launching on 2nd September at 12 PM.
Know more:https://t.co/PSchpmNTDJhttps://t.co/U1Qq2HmMo5#LooksGreat #realme15Series pic.twitter.com/MatOw91b3D
— realme (@realmeIndia) August 29, 2025
Realme 15T Price in India

Realme ने इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर के साथ ही स्लीम डिजाइन और सबसे बड़ी बैटरी को शामिल करके जान फूंक दी है। जानते है सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में..
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।
- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
ALSO READ: 3 बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन, 4,900mAh बैटरी और 10.8 इंच की OLED डिस्पले के साथ होगा लॉन्च