W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंगल चार्ज में 42 घंटे चलेगा Redmi Buds 6, जानें दाम और फीचर्स

ये नए ईयरबड्स 49dB ANC सपोर्ट के साथ आ रहे हैं।

04:22 AM Dec 10, 2024 IST | Ranjan Kumar

ये नए ईयरबड्स 49dB ANC सपोर्ट के साथ आ रहे हैं।

सिंगल चार्ज में 42 घंटे चलेगा redmi buds 6  जानें दाम और फीचर्स
Advertisement

शियोमी (Xiaomi) ने वायरलेस ईयरबड्स में नए Redmi Buds 6 को भारत में लॉन्च किया है। इनमें 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर हैं। ये 5.5mm के माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स है। 49dB ANC सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। इन्हें डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाया गया है। खास बात है कि इन्हें IP54 रेटिंग से नवाजा है। स्पेशल फीचर्स में रिमोट शटर है, जिससे आप कैमरा ट्रिगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें 42 घंटे का बैकअप दावा है। Redmi Buds 6 को 2999 रुपए में लॉन्च हुआ है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। भारत में Amazon पर भी उपलब्ध होंगे।

13 दिसंबर से शुरू होगी सेल

ये Titan White, Ivy Green, Spectre Black में उपलब्ध हैं। 13 दिसंबर से सेल शुरू होगी। कंपनी की ओर से 19 दिसंबर तक 2799 रुपये में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा। Redmi Buds 6 में डुअल ड्राइवर सिस्टम लगा है। प्रत्येक ईयरबड में 10 घंटे का बैकअप मिल जाता है।

क्विक चार्ज फीचर

वहीं, चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे (बिना ANC) का बैकअप की बात कही गई है। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है, जिसके जरिए 10 मिनट की चार्जिंग में ये 4 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग केस के डाइमेंशन 61.01×51.71×24.80mm है। वजन 43.2 ग्राम है। इयरबड के डाइमेंशन 31.13×21.34×23.5mm और वजन 5 ग्राम है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×