Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी...', जल्द भारत में लॉन्च होगा Realme GT 8 Pro, आ गई ऑफिशियल डेट

02:22 PM Nov 07, 2025 IST | Amit Kumar
Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga (source: social media)

Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga: गेमिंग का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारत में Realme GT 8 Pro की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने आ गई है। Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart दोनों पर उपलब्ध रहेगा। Flipkart पर इसके लिए एक स्पेशल माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है, जिससे इसके फीचर्स और डिज़ाइन की झलक मिलती है।

Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga: स्वैपेबल मॉड्यूल वाला पहला फोन

इस फोन की सबसे खास बात इसका स्वैपेबल मॉड्यूल सिस्टम है। Realme पहली बार ऐसा फीचर दे रही है, जिससे यूज़र अपने फोन के कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन बदल सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इसमें Ricoh GR Imaging के साथ मिलकर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Advertisement
Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga (source: social media)

Realme GT 8 Pro: Camera Features

Realme GT 8 Pro Features & Specifications: Great processor and performance

Realme GT 8 Pro में Qualcomm का नवीनतम 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी की Hyper Vision AI चिप भी शामिल होगी, जो डिस्प्ले और AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगी। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट होगा, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग बेहद स्मूद चलेगी। गेमर्स के लिए इसमें Symmetric Master Acoustic Speakers, 7,000 sq mm Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम, और हैप्टिक मोटर दी गई है, जिससे गेमिंग अनुभव और भी बेहतरीन होगा।

Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga (source: social media)

Battery and Charging

फोन में कंपनी ने 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे Titan Battery कहा जा रहा है। Realme का दावा है कि यह बैटरी 7.6 घंटे तक BGMI गेमप्ले, 21 घंटे तक YouTube प्लेबैक, और 500 घंटे से अधिक स्टैंडबाय टाइम देगी। साथ ही, यह 120W अल्ट्रा चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में पूरे दिन का बैकअप मिल जाएगा।

Display and Design

Realme GT 8 Pro में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। यह डिस्प्ले बेहद स्मूथ विज़ुअल और शानदार आउटडोर विजिबिलिटी देगा। फोन में IP69 रेटिंग होगी, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

Realme GT 8 Pro Kab Launch Hoga (source: social media)

Software and UI

यह फोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करेगा। इसमें नए आइकन, फिंगरप्रिंट एनीमेशन, ब्रीदिंग डॉक फीचर और नए वॉलपेपर जैसे कई अपडेटेड विज़ुअल एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Moto G67 Power 5G: 7,000mAh बैटरी और Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट के साथ कल बाजार में दस्तक देगा ये स्मार्टफोन, प्राइस ₹15000 से भी कम!

 

Advertisement
Next Article