टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, सेक्सी लुक के साथ आज भारत में Realme GT 8 Pro लांच, कीमत सुनकर अभी करेंगे आर्डर

04:05 PM Nov 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Realme GT 8 Pro review

Realme GT 8 Pro review: रियलमी ने आज भारत में अपने नए फोन लॉन्च किए हैं। जिसका नाम कंपनी ने GT 8 Pro रखा है। रियलमी GT 8 Pro का बिल्कुल OnePlus 15 और Oppo Find X9 series जैसा लुक है। बता दें कि अगर आपको भी समय-समय पर खुद को अपडेट करने के साथ-साथ फोन भी बदलने की "शौक" है तो आप "Realme GT 8 Pro" को अपने घर ला सकते हैं। चीनी टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना नया एडिशन लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है इस फोन की कीमत से लेकर खासियत तक।

Realme GT 8 Pro Price in India: बिल्कुल OnePlus 15 जैसा Realme GT 8 Pro

Advertisement
Realme GT 8 Pro review

भारत में यह फ्लैगशिप Realme स्मार्टफोन रिको की तरफ से ट्यून्ड किए गए कैमरों के साथ आता है और 3nm स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 SoC पर चलता है। OnePlus 15 के बाद यह देश में इस चिपसेट वाला दूसरा फोन बन गया है। आप भारत में इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। दो कलर में ये फोन भारत में उपलब्ध होगा। वहीं Realme GT 8 Pro Dream Edition के पिछले हिस्से पर टेक्सचर्ड ऐस्टन मार्टिन लोगो लगाया गया है। यह फोन इस साल 2025 के आखिरी में लांच होने वाले फोन की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस कंपनीको लोग टिकाऊ और अच्छे फीचर्स के लिए जानते हैं।

Realme GT 8 Pro की कीमत और कलर

Realme GT 8 Pro (credit-sm)

अगर बात Realme GT 8 Pro की कीमत की करें तो भारत में इसकी शुरूआती कीमत 72,999 रुपये है। वहीं इसकी सबसे महंगी फोन की कीमत 79,999 रुपये है। अगर कलर की बात करें तो भारत में यह फोन 2 कलर में मौजूद होगा। यह भारत में डेयरी व्हाइट और अर्बन ब्लू रंगों में फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। भारत में 25 नवंबर से Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 Pro Dream Edition को आप आसानी से खरीद सकते हैं।

फीचरजानकारी
शुरुआती कीमत₹72,999
सबसे महंगी वेरिएंट की कीमत₹79,999
उपलब्ध रंगडेयरी व्हाइट, अर्बन ब्लू
उपलब्धता प्लेटफ़ॉर्मफ्लिपकार्ट एवं अन्य ऑनलाइन स्टोर्स
भारत में बिक्री शुरू25 नवंबर से
उपलब्ध मॉडल्सRealme GT 8 Pro, Realme GT 8 Pro Dream Edition

अभी खरीदने पर मिलेंगे बंपर डिस्काउंट

बता दें कि भारत में यह फोन 25 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और 29 नवंबर तक अवेलेबल रहेगा। सबसे अच्छी बात है कि कंपनी शुरूआती कस्टमर को एक फ्री डेको सेट और 5000 रूपये तक का बैंक डिस्काउंट और 6 माह तक की EMI का विकल्प दे रही है। हालांकि, ड्रीम एडिशन पर कोई डिस्काउंट नहीं है लेकिन कंपनी ग्राहकों को 12 महीने की EMI योजना का ऑप्शन दी हैं।

Realme GT 8 Pro Features & Specifications: इस फ़ोन में कौन से कैमरा फ़ीचर हैं?

Realme GT 8 Pro (credit-sm)

रियर कैमरा सेटअप में 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 12x तक के लॉसलेस ज़ूम की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मौजूद है। Realme GT 8 Pro डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 4K पर 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखता है।

Realme GT 8 Pro Review: फोन के टेक्निकल फीचर्स

Realme GT 8 Pro (credit-sm)
फीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.79-इंच
रिज़ॉल्यूशनQHD (1440 × 3136 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइपBOE Q10 फ्लेक्सिबल AMOLED
रिफ्रेश रेट144Hz तक
टच सैंपलिंग रेटअधिकतम 360Hz
कलर गैमट100% DCI-P3
HDR सपोर्टहाँ
पीक ब्राइटनेस (HBM)2,000 निट्स
पिक्सल डेंसिटी508 ppi
कलर्स1.07 बिलियन
आस्पेक्ट रेशियो19.6:9
प्रोटेक्शनGorilla Glass 7i
OSAndroid 16 आधारित Realme UI 7.0
SIMडुअल-सिम 

ये भी पढ़ें:Lava Agni 4 VS Realme GT 8 Pro: 1 ही दिन लॉन्च हुए दो तगड़े स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा DSLR फेल, प्रोसेसर उम्मीद से भी तेज

Advertisement
Next Article