Realme GT7 Leaks:10,000mAh की बैटरी, 320W का फास्ट चार्जिंग..मात्र 55K से कम कीमत में हो सकता है लॉन्च
Realme GT7 Leaks: Realme ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैय़। अब बाजार में एक और बड़ा धमाका करने के लिए Realme 10,000mAh की बैटरी और 320W के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर सकता है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर जार कर दिया है। जिसमें 1x000mAh और 5 दिनों तक नॉनस्टॉप चलने का दावा किया है। बड़ी बैटरी के साथ ही यह स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर को शामिल किया जाएगा। आईए विस्तार से जानते है कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा और इसमें क्या फीचर मिलने की संभावना है।

Realme GT7 Features
Realme ने इस स्मार्टफोन के लिए टीजर जारी कर दिया है लेकिन अभी आधिकारिक फीचर की जानकारी साझा नहीं की है। लीक खबरों के अनुसार जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिलने की उम्मीद है।
- Display: 6.78 इंच की OLED AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। यह 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
- Processor: शानदार डिस्पले के साथ ही MediaTek Dimensity 9400e का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा।
- Camera: स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें मेन कैमरा 50MP का, दूसरा कैमरा 50MP और अलट्रावाइड के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा दिया जा सकता है।
Realme GT7 Battery
इस स्मार्टफोन की सबसे खास इसकी बैटरी है। बता दें कि कंपनी ने अभी फीचर के बारे में जानकारी साझा नहीं की है लेकिन टीजर के अनुसार माना जा रहा है कि Realme GT7 में 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए 320W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी ने टीजर में दावा किया है कि यह स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर लगभग 5 दिनों तक चलेगा।
For every unplanned moment, the battery’s got your back.🔋
5 days of nonstop charge with realme 1x000mAh. Ditch the charger, not the adventure.
See you on 27 August.
Know More: https://t.co/c8wHve6fZ2#FreeToBeReal #realme828FanFestival #BatteryTechPioneer #realme… pic.twitter.com/Pxq08exJJb
— realme (@realmeIndia) August 24, 2025
Realme GT7 Teaser
Realme ने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर के अनुसार यह स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही बैटरी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि 1x000mAh के साथ 5 दिनों तक बिना रुके स्मार्टफोन चलेगा। हर अनचाहे पल में, बैटरी आपके साथ है..

Realme GT7 Price
बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और शानदार फीचर के साथ ही यह स्मार्टफोन में धमाका मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है।
ALSO READ: Redmi Note 15 Pro 5G Launched: 7,000mAh की बैटरी…शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च