टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रीयल मी का किफायती फोन लांच

रीयल मी 2 के दो संस्करण उतारे गये हैं जिसमें तीन GB रैम और 32 GB रोम की कीमत 8,990 रुपये है जबकि 4 GB रैम और 64 GB रोम की कीमत 10,990 रुपये है।

12:15 PM Aug 29, 2018 IST | Desk Team

रीयल मी 2 के दो संस्करण उतारे गये हैं जिसमें तीन GB रैम और 32 GB रोम की कीमत 8,990 रुपये है जबकि 4 GB रैम और 64 GB रोम की कीमत 10,990 रुपये है।

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रीयल मी ने भारतीय बाजार में रीयल मी2 लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 10,990 रुपये तक है। रीयल मी2 के दो संस्करण उतारे गये हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रोम की कीमत 8,990 रुपये है जबकि चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है। एसडी कार्ड से इस स्मार्टफोन की मेमोरी से 256 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है।

नए आईफोन लांचिंग में ​हो सकती है देरी

उन्होंने कहा कि डुअल सिम वीओएलटीई सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच स्क्रीन और ऑक्टा कोर स्नैप ड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसमें 4230 एमएचए की बैटरी है। इसमें 13 एमपी और दो एमपी का रीयर डुअल कैमरा तथा आठ एमपी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेस फ्रंट कैमरा है। इसमें फिंगरप्रिंट ऑनलॉक के साथ ही फेस ऑनलॉक और स्मार्ट ऑनलॉक की सुविधा दी गयी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article