कम बजट वालों के लिए खुशखबरी! 7,000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ RealMe P4 Series लॉन्च
RealMe P4 Series: RealMe ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब कंपनी ने धमाकेदार P4 Series को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस सीरीज में P4 और P4 PRO स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन में शानदार डिस्पले, दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और कई फीचर को शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर और कीमत।
The Power To Explore is here.
Now it’s your time to explore its power.Say hello to the all-new realme P4 Pro.
1st Sale on 27th Aug, 12 PM — starting at ₹19,999*
₹3,000 Bank Offer | ₹2,000 Exchange Bonus pic.twitter.com/kIk1yfzxWA— realme (@realmeIndia) August 20, 2025
RealMe P4 Series Features
RealMe P4 कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन P4 और P4 Pro को लॉन्च किया है। बता दें कि RealMe P4 Feature में दमदार प्रोसेसर और कैमरा शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है।
Display: P4 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD Amoled Display डिस्प्ले दिया गया है, यह 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक Brightness को सपोर्ट करता है।
Processor: बड़ी डिस्पले के साथ ही MediaTek Dimensity 7400 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Camera: इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP का दिया गया है और दूसरा अलट्रावाइड कैमरा 8MP का दिया गया है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Battery: दमदार प्रोसेसर के साथ ही बड़ी 7,000mAh की बैटरी दी गई है और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

RealMe P4 Pro Features
- Display: स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED Amoled Display डिस्प्ले दिया गया है, यह 144Hz का रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स की पीक Brightness को सपोर्ट करता है। डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7आई दिया गया है।
- Processor: बड़ी डिस्पले के साथ ही Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
- Camera: इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP का दिया गया है और दूसरा अलट्रावाइड कैमरा 8MP का दिया गया है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
- Battery: स्लीम डिजाइन और 189 ग्राम के वजन के साथ ही बड़ी 7,000mAh की बैटरी दी गई है और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

RealMe P4 Price in India
RealMe P4 स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर के साथ ही कीमत भी किफायती रखी गई है। साथ ही कई बैंक ऑफर भी दिए गए है।
- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है।
- 8GB रैम और 256GB स्टोरोज की कीमत 21,499 रुपये रखी गई है।
RealMe P4 Pro Price in India
इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है साथ ही कई बैंक ऑफर भी दिए गए है।
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
ALSO READ: Redmi 15 5G भारत में हुआ लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फीचर, कीमत सुनकर आज ही करेंगे ऑर्डर