Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कम बजट वालों के लिए खुशखबरी! 7,000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ RealMe P4 Series लॉन्च

03:08 PM Aug 20, 2025 IST | Himanshu Negi
RealMe P4 Series

RealMe P4 Series: RealMe ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब कंपनी ने धमाकेदार P4 Series को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस सीरीज में P4 और P4 PRO स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन में शानदार डिस्पले, दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और कई फीचर को शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर और कीमत।

RealMe P4 Series Features

RealMe P4 कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन P4 और P4 Pro को लॉन्च किया है। बता दें कि RealMe P4  Feature में दमदार प्रोसेसर और कैमरा शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है।

Display: P4 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD Amoled Display डिस्‍प्‍ले दिया गया है, यह 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक Brightness को सपोर्ट करता है।
Processor: बड़ी डिस्पले के साथ ही MediaTek Dimensity 7400 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Camera: इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP का दिया गया है और दूसरा अलट्रावाइड कैमरा 8MP का दिया गया है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Battery: दमदार प्रोसेसर के साथ ही बड़ी 7,000mAh की बैटरी दी गई है और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Advertisement
RealMe P4 Series

RealMe P4 Pro Features

RealMe P4 Series

RealMe P4 Price in India

RealMe P4 स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर के साथ ही कीमत भी किफायती रखी गई है। साथ ही कई बैंक ऑफर भी दिए गए है।

RealMe P4 Pro Price in India

इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है साथ ही कई बैंक ऑफर भी दिए गए है।

ALSO READ: Redmi 15 5G भारत में हुआ लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फीचर, कीमत सुनकर आज ही करेंगे ऑर्डर

Advertisement
Next Article