W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्मूथ चलेंगे एक साथ 18 Apps, VC कूलिंग सपोर्ट, टीजर से उठा पर्दा, जानें खासियत

02:22 PM Nov 22, 2025 IST | Himanshu Negi
स्मूथ चलेंगे एक साथ 18 apps  vc कूलिंग सपोर्ट  टीजर से उठा पर्दा  जानें खासियत
Realme P4X 5G Leaks

Realme P4X 5G Leaks: Realme ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, गेमिंग की दुनिया में तेज और दमदार स्मार्टफोन बनाने के लिए कंपनी से तेजी से कार्य कर रही है। इसी बीच 20 अगस्त, 2025 को Realme ने P4 5G लाइनअप को पेश किया था अब इसी लाइनअप में सबसे शानदार स्मार्टफोन Realme P4x 5G को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। बता दें कि इस स्मार्टफोन का टीजर भी जारी हो गया है जिससे स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली है।

Advertisement

Realme P4X 5G Leaks

Realme P4X 5G Leaks
Realme P4X 5G Leaks (source: social media)

टीजर जारी होने के बाद कुछ जानकारी सामने आई है जिससे साफ पता चलता है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग और किफायती कीमत में शानदार फीचर के साथ लॉन्च हो सकता है। टीजर में दिखाई दिया है कि यह पतले बेजल, पंच होल डिस्पले और 18 APPS बिना लैग किए स्मूथ चल सकते है। साथ ही कंपनी ने इसकी टैगलाइन दी है "Built to be Fastest”

Advertisement

Advertisement

Realme P4X 5G Features

स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही टीजर से पर्दा उठ गया है। जिससे कई जानकारी सामने आई है बता दें कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने दावा किया है लगभग 18 APPS एक साथ बिना किसी रूकावट के साथ स्मूथ चल सकते है जिससे यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग के लिए बेहद ही खास माना जाएगा। साथ ही 90FPS गेमप्ले, VC कूलिंग फीचर और 45W फ़ास्ट चार्जिंग भी इस स्मार्टफोन में मिलेगी।

Realme P4X 5G Price

Realme P4X 5G Price
Realme P4X 5G Price (source: social media)

Realme P4X 5G के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अभी यह कब लॉन्च होगा और कितनी इसकी कीमत रहेगी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यह लगभग 20 हजार की रेंज में मिल सकता है। फास्ट चार्जिंग और By Pass चार्जिंग का खुलासा हुआ लेकिन बैटरी कितनी मिलेगी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

ALSO READ: Realme GT 8 pro Alternatives: Top 4 स्मार्टफोन ने Realme GT 8 Pro को दी टक्कर, तेज प्रोसेसर और शानदार कैमरा ने लूटा दिल

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×