W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट में मिलेगा 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर

12:54 PM Dec 04, 2025 IST | Himanshu Negi
बजट में मिलेगा 7000mah बैटरी  50mp कैमरा और दमदार प्रोसेसर  जानें दोनों में कौन सा है बेहतर
Realme P4X 5G VS Moto G85

Realme P4X 5G VS Moto G85: भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन मौजूद है लेकिन लोग हमेशा बजट में बेहतर स्मार्टफोन की खोज में रहते है। आज Realme ने दोपहर 12 बजे P4X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही कई फीचर को शामिल किया गया है साथ ही कीमत भी बजट में रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला का Moto G85 स्मार्टफोन में भी कई फीचर के साथ दमदार बैटरी और किफायती कीमत रखी गई है। विस्तार से जानते है दोनों स्मार्टफोन के फीचर और कीमत के बारे में...

Advertisement

Realme P4X 5G VS Moto G85

Realme P4X 5G VS Moto G85
Realme P4X 5G VS Moto G85 (source: social media)

Realme ने आज ही बजट में P4X 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। बजट में पेश किए गए इस स्मार्टफोन में कई फीचर, बेहतर लुक डिजाइन और दमदार बैटरी दी गई है। वहीं दूसरी तरफ Moto G85 को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन का महामुकाबला देखा जा रहा है जानते है दोनों के फीचर के बारे में..

Advertisement

Moto G85 Features

  • Display: 6.67 इंच की FHD डिस्पले दी गई है।
  • Battery: 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।
  • Charging: 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • Camera: डुअल रियर कैमरा सेटअप में, 50MP का मेन और 8 MP का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
  • Processor: 6s Gen 3 का दमदार Processor दिया गया है।
  • Price: 8 GB रैम औऱ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

Realme P4X Features

Realme P4X Features
Realme P4X Features (source: social media)
  • Display: 6.72 इंच की FHD+ LCD दी गई है यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • Camera: 50MP का मेन और दूसरा 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
  • Processor: Dimensity 7400 Ultra दमदार Processor दिया गया है।
  • Battery: 7000mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।
  • Price: Model: 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

ALSO READ: Lava Agni सीरीज ने बाजार में लगाई आग! कई फीचर के साथ बंपर ऑफर भी! जानें कौन-सा है बेहतर

Advertisement

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×