बजट में मिलेगा 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर
Realme P4X 5G VS Moto G85: भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन मौजूद है लेकिन लोग हमेशा बजट में बेहतर स्मार्टफोन की खोज में रहते है। आज Realme ने दोपहर 12 बजे P4X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही कई फीचर को शामिल किया गया है साथ ही कीमत भी बजट में रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला का Moto G85 स्मार्टफोन में भी कई फीचर के साथ दमदार बैटरी और किफायती कीमत रखी गई है। विस्तार से जानते है दोनों स्मार्टफोन के फीचर और कीमत के बारे में...
Realme P4X 5G VS Moto G85
Realme ने आज ही बजट में P4X 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। बजट में पेश किए गए इस स्मार्टफोन में कई फीचर, बेहतर लुक डिजाइन और दमदार बैटरी दी गई है। वहीं दूसरी तरफ Moto G85 को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन का महामुकाबला देखा जा रहा है जानते है दोनों के फीचर के बारे में..
Moto G85 Features
- Display: 6.67 इंच की FHD डिस्पले दी गई है।
- Battery: 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।
- Charging: 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- Camera: डुअल रियर कैमरा सेटअप में, 50MP का मेन और 8 MP का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
- Processor: 6s Gen 3 का दमदार Processor दिया गया है।
- Price: 8 GB रैम औऱ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
Realme P4X Features
- Display: 6.72 इंच की FHD LCD दी गई है यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- Camera: 50MP का मेन और दूसरा 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
- Processor: Dimensity 7400 Ultra दमदार Processor दिया गया है।
- Battery: 7000mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।
- Price: Model: 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
ALSO READ: Lava Agni सीरीज ने बाजार में लगाई आग! कई फीचर के साथ बंपर ऑफर भी! जानें कौन-सा है बेहतर