गेमर्स की होगी मौज! जल्द लॉन्च होने वाला है Realme P4X 5G, मिलेगी 7000mAh बैटरी और VC कूलिंग सिस्टम
Realme P4x Kab Launch Hoga?: Realme की P-सीरीज में जल्द ही एक नया फ़ोन जुड़ने वाला है। अगस्त महीने में P4 5G सीरीज लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Realme P4X 5G लॉन्च करने वाली है। Flipkart पर इसका टीजर माइक्रोसाइट भी लाइव हो गया है, जिससे पता चल रहा है कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं।
फ्लिपकार्ट पर लगा टैगलाइन ‘Built to be Fastest’, सीधा बता रहा है कि कंपनी गेमर्स और पावर यूजर्स को टारगेट कर रहा है। इस फोन के कई सारे फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। आइए जानते हैं, इस फोन के बारे में विस्तार से।
Realme P4x Features & Specifications: जानें इसके दमदार फीचर्स

- Realme P4X 5G में GT Mode के साथ 90fps गेमिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे गेम और भी स्मूद चलेगा।
- फोन में पंच-होल डिस्प्ले और बेहद पतले बेजल दिए गए हैं। जो इस फोन को मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं।
- इस फोन में बिना लैग के एक साथ 18 ऐप्स चला सकते है।
- खास बात ये है कि इसमें VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा। जिससे फोन हमेशा कूल रहेगा और ओवरहीट नहीं करेगा।
- Realme P4x 5G में 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलेगी, साथ ही 7000 mAh की दमदार बैटरी भी होगी।
- स्मार्टफोन में परफॉर्मेंश के लिए MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
- फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
Realme P4x Price In India: क्या होगी इस फोन की कीमत?

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने X पर पोस्ट कर इससे जुड़ी जानकारी दी है। बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 20 हजार रुपए से कम कीमत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है। फ़िलहाल इस बात की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लॉन्च के बाद ये फोन कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: जल्द आ रहा है Samsung Galaxy S26 Ultra! 200MP Camera और शानदार डिजाइन, लुक देख हो जाएंगे फिदा

Join Channel