Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Realme V60 Pro लॉन्च, जानें फोन के फीचर्स

Realme V60 Pro Launched : रियलमी ने नया बजट स्मार्टफोन V60 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन 2 साल की सामान्य वारंटी और 1 साल की वाटरप्रूफ वारंटी के साथ आया है।

04:03 AM Nov 30, 2024 IST | Ranjan Kumar

Realme V60 Pro Launched : रियलमी ने नया बजट स्मार्टफोन V60 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन 2 साल की सामान्य वारंटी और 1 साल की वाटरप्रूफ वारंटी के साथ आया है।

Realme V60 Pro : रियलमी ने चीनी बाजार में नया बजट स्मार्टफोन Realme V60 Pro लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने V60 और V60s मॉडल पेश किए थे। फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। V60 Pro में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है।

12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18667 रुपए

रियलमी V60 Pro के 12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (18,677 रुपये) और 12GB 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 Yuan (20958 रुपए) है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन 2 साल की सामान्य वारंटी और 1 साल की वॉटरप्रूफ वारंटी के साथ आता है। स्मार्टफोन को रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले

रियलमी V60 Pro में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। उसका HD रेजॉल्यूशन 720×1604 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर है। इसके साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU है। फोन में 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 तक इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 5600mAh बैटरी से लैस है। जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

Realme V60 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 IP69 रेटिंग से फोन लैस है। फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल सिम, GPS, यूएसबी टाइपी सी पोर्ट है।फोन की लंबाई 165.69 मिमी, चौड़ाई 76.22 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 196 ग्राम है।

Advertisement
Advertisement
Next Article