W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विवाद के बीच Rebel Kid को मिली धमकियां, India's Got Latent का पोस्ट वायरल

10:20 AM Apr 09, 2025 IST | Arpita Singh
विवाद के बीच rebel kid को मिली धमकियां  india s got latent का पोस्ट वायरल

Advertisement

अपूर्वा मखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के सिलसिले में पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं।

Advertisement

Advertisement

मखीजा पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट करने को लेकर चर्चा में थीं और अब कमबैक के जरिए उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है।

उन्होंने कल यानी मंगलवार को एक चौंकाने वाले पोस्ट के साथ प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार वापसी की है।

अपनी एक पोस्ट में अपूर्वा ने अपने कमबैक का ऐलान किया और लिखा, ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।’

एक अन्य पोस्ट में, अपूर्वा ने उन अमानवीय प्रतिक्रियाओं के स्क्रीनशॉट शेयर किए जो विवाद के बाद लोगों ने उनके पोस्ट और डीएम पर की थीं।

जहां कुछ ने उन्हें सीरियस रेप की धमकियां थीं, वहीं अन्य ने और भी बदतर, एसिड अटैक की धमकी दी।

अपनी पोस्ट के कैप्शन में अपूर्वा ने साझा किया कि स्क्रीनशॉट उनके द्वारा प्राप्त की गई प्रतिक्रियाओं का एक अंश भी नहीं है। और तो और ये एक प्रतिशत भी नहीं है।’

24 साल की अपूर्वा मखीजा को इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर अल्लाहबादिया की हालिया विवादित प्रतिक्रियाओं के लिए कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विवाद के कारण, समय ने YouTube से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए थे

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×