For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिकॉर्डधारी बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina ने बनाई TIME मैगजीन के कवर पर जगह

03:37 PM Nov 05, 2023 IST
रिकॉर्डधारी बांग्लादेश की pm sheikh hasina ने बनाई time मैगजीन के कवर पर जगह
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका की सबसे मशहूर मैगजीन TIME के कवर पेज पर जगह बनाई है।
पीएम शेख हसीना ने TIME मैगजीन को इंटरव्यू दिया है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए उनकी सरकार को हटाना मुश्किल है।
बता दें, 76 साल की हसीना ने 1996 से 2001 और इसके बाद 2009 से पीएम पद पर रहते हुए राजनीति में रिकॉर्ड बनाया है।
इसके साथ ही पीएम शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाली पहली बनी है।
कवर स्टोरी में दावा किया गया है कि इतने सालों में 19 बार पीएम हसीना की हत्या करने की कोशिशें की गई है।
वहीं, बांग्लादेश में इस्लामवादियों और एक वक्त सत्ता में हस्तक्षेप करने वाली सेना के पर कतरने का श्रेय हसीना को ही जाता है।
मालूम हो, जनवरी 2024 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले है
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

×

.