Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शेफाली-स्मृति की रिकॉर्ड साझेदारी

भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विंडीज की टीम नौ विकेट पर 101 रन ही बना सकी।

09:34 AM Nov 11, 2019 IST | Desk Team

भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विंडीज की टीम नौ विकेट पर 101 रन ही बना सकी।

सेंट लूसिया : ओपनर शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) के बीच 143 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज को शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में 84 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शेफाली और स्मृति के बीच 143 रन की साझेदारी वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी साझेदारी है। 
Advertisement
भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विंडीज की टीम नौ विकेट पर 101 रन ही बना सकी। 15 वर्ष की शेफाली ने 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाये जबकि स्मृति ने 46 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 67 रन बनाये। 
शेफाली को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारतीय ओपनरों ने 15.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 143 रन की शानदार साझेदारी की। शेफाली का विकेट 143 और स्मृति का विकेट 146 के स्कोर पर गिरा। 15 वर्ष की शेफाली ने दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया जिसके बाद उनका तूफानी सफर 73 के स्कोर पर जाकर थमा।
15 साल की शेफाली ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं। 15 साल की शेफाली ने वेस्टइंडीज में सेंट लूसिया के डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की। अपने पांचवें टी-20 मैच में शेफाली ने 49 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली, जोकि उनके करियर का पहला अर्धशतक है। 
अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। इसके साथ ही शेफाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं। शेफाली ने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिनों में हासिल की है जबकि सचिन ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था।
Advertisement
Next Article