हापुड़ में पार्किंग के नाम पर IPS से की वसूली, SP का स्टिंग हुआ वायरल
Hapur IPS Parking Sting Video: देशभर में पार्किंग के नाम पर मनमाने तरीके से शुल्क लिए जाने के कई मामले सामने आते हैं। वहीं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इसकी (Hapur IPS Parking Sting Video) जांच-पड़ताल और कार्रवाई भी की जाती है। फिलहाल अब हापुड़ जनपद से भी इसी तरह का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसने लोगों को काफी हैरान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर SP को स्टिंग हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया की जनता हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा की लगातार तारीफ कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर अभिषेक सादी वर्दी में कार लेकर पहुंचे। इस दौरान कार में प्राइवेट कैमरा लगा था। जब उन्होंने पार्किंग की रसीद कटवाई तो पार्किंगकर्मी (Hapur IPS Parking Sting Video) उसने पर्ची में लिखे शुल्क से अधिक पैसे लिए थे। जब उन्होंने इसे लेकर आम लोगों की तरह अहनी आवाज उठाई तो पार्किंग वाले ने उन्हें कायदे में चलने की बात कही। कर्मचारी की बात सुनकर एसपी जी भैया-जी भैया कहते नजर आए। अब इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सच का पता लगाने गए थे एसपी अभिषेक वर्मा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा एसपी की जमकर तारीफ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पार्किंग कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में एसपी अभिषेक वर्मा (Hapur IPS Parking Sting Video) द्वारा बताया गया कि लगातार शिकायत मिलने के बाद मैं खुद इसकी सच्चाई पता करने के लिए प्राइवेट गाड़ी से पहुंचा। पहुंचने के बाद पार्किंग कर्मियों द्वारा ज्यादा पैसा लेने की बात सच निकली। उसके बाद वहां मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।