Sara Ali Khan Suits: Stunning Look के लिए रीक्रिएट करें सारा अली खान ये Designer Suits
सारा अली खान के सूट्स से पाएं परफेक्ट समर लुक
सारा ने इसमें कॉटन का वाइट सूट पहना है, जिस पर काले धागों के साथ मिरर वर्क किया गया है।
सारा ने इसमें लाइट ग्रीन कलर का गरारा सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैप्ड कुर्ती स्टाइल किया है।
अगर आप कुछ फ्लोरल लुक में ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये फ्लोरल सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
अगर आप हैवी लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सारा के इस पर्पल सूट और हैवी दुपट्टे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
गर्मियों में लड़कियां अक्सर लाइट कलर पहनना पसंद करती हैं, उसके लिए सारा का ये वाइट सूट आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकताहै।
अगर आप किसी फंक्शन और पूजा में कुछ पहनने के लिए ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्रेंडी लुक के लिए आप सारा के इस ग्रीन सूट वाले लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश दिखा सकता है।
अगर आप कुछ कंफर्टेबल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो सारा अली खान का ये येलो सूट आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है।
फैमिली गेट-टुगेदर और डिनर नाइट के लिए सारा का सिंपल और स्टाइलिश लुक आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
प्रिंटेड फेब्रिक में आप कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह आप लॉन्ग कुर्ती के साथ पैंट सिलवाने का विकल्प चुन सकती हैं।