Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Recreate करें पाकिस्तानी एक्ट्रेस Durefishan Saleem के ये स्टाइलिश Looks

गर्मियों के लिए दुरेफिशां सलीम का ओवरसाइज्ड लॉन्ग कुर्ती मैक्सी ड्रेस लुक

07:44 AM Apr 21, 2025 IST | Yashika Jandwani

गर्मियों के लिए दुरेफिशां सलीम का ओवरसाइज्ड लॉन्ग कुर्ती मैक्सी ड्रेस लुक

Advertisement

अगर आपको गर्मियों में लाइट वेट और लूज कपड़े पहनना पसंद है तो आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

दुरेफिशां सलीम ने इसमें ओवरसाइज्ड लॉन्ग कुर्ती मैक्सी ड्रेस कैरी की है, जिसमें कफ वाली फुल स्लीव्स दी गई हैं

अगर आपको फ्लोरल प्रिंट अच्छा लगता हो तो दुरेफिशां का ये सूट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

एक्ट्रेस ने इसमें पेस्टल कलर की लॉन्ग कुर्ती और ट्राउजर पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

दुरेफिशां ब्लू कलर की लाइट टर्क्वायज साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं, जिसे एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट कटस्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है

इस साड़ी पर वाइट थ्रेड से वर्क किया गया है, जो कि किसी ओकेजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है

अगर आप कुछ कलरफुल पहनना चाहती हैं तो आप दुरेफिशां की कुर्ती से आइडिया ले सकती हैं

इस कुर्ती पर थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है, जिसमें ओरेबी फुल स्लीव्स दी गई हैं

ऑफिस लुक के लिए एक्ट्रेस का ये लुक आप अपने वार्डरोब में ऐड कर सकती हैं

इसमें एक्ट्रेस ने ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ प्लेन वाइट पैंट्स पहनीहैं, जिसे आप कुर्ती के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं

Advertisement
Next Article