सड़क पर कार के अंदर रोमांस करते पकड़ी गयी थी अर्चना पूरन सिंह, पुलिस ने की थी पूछताछ
हाल ही में इन्होने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया। शो में फिल्म के प्रमोशन करने आये कलाकारों से बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने अपना एक बेहद पर्सनल किस्सा शेयर किया है।
11:40 AM Nov 11, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नजर आ रही है और हाल ही में इन्होने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया। शो में फिल्म के प्रमोशन करने आये कलाकारों से बातचीत के दौरान अर्चना ने अपना एक बेहद पर्सनल किस्सा शेयर किया है।
Advertisement
Advertisement

अर्चना पूरन सिंह ने शो में खुलासा करते हुए बताया की उन्हें और उनके पति परमीत सेठी को देर रात पुलिस वालों ने पकड़ लिया था और बड़ी मुश्किल से वो उस सिचुएशन से निकल पायी थी।

दरअसल कपिल शर्मा शो में आये कलाकारों से उनके किसी यादगार रोमांटिक मोमेंट के बारे में सवाल कर रहे थे और इसी दौरान अर्चना ने बताया की वो परमीत के साथ एक बार लॉन्ग ड्राइव पर गयी थी और देर रात दोनों कार में रोमांस कर रहे थे।

अर्चना ने आगे कहा, ‘इसी बीच एक पुलिस वाला उनकी गाडी के पास आ गया और कार के शीशे को खटखटाया। पुलिस वाले के आने के बाद अर्चना काफी डर गयी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो दोनों शादीशुदा है।’ ये घटना उन्हें हमेशा याद रहती है।

अर्चना ने ये भी कहा कि वो जानते थे की इस तरह रोड पर रोमांस करना बेहद रिस्की था पर बरसात के मौसम में रोमांस बेहद अच्छा लग रहा था। बता दें अर्चना पूरन सिंह और परमीत ने लव मैरिज की है और दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत एक इवेंट के दौरान शुरु हुई थी।

अर्चना पूरन सिंह ने अपनी पहली शादी टूटने के बाद फैसला किया था कि वो अब किसी रिश्ते में नहीं रहेंगी पर परमीत से मुलाकात के बाद वो दोनों प्यार में ऐसे डूबे की शादी करने का फैसला ले लिया। कुछ वक्त लिव इन में रहने के बाद दोनों ने 30 जून, 1992 में शादी की थी।

Advertisement

Join Channel