Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मीडिया पर फूटा रीम शेख का गुस्सा, अंतिम संस्कार पर तुनिषा शर्मा की मां का वीडियो बनाने पर हुई नाराज़

कल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गईं। लेकिन इस बीच जिस तरह से मीडिया ने तुनिषा की मां के साथ बर्ताव किया वो रीम शेख को ज़रा भी बर्दाश नहीं हुआ। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दुखी होकर एक पोस्ट शेयर किया और अंतिम संस्कार पर तुनिषा की बेसुध मां का वीडियो निकालने पर मीडिया को फटकार लगाई।

01:19 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

कल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गईं। लेकिन इस बीच जिस तरह से मीडिया ने तुनिषा की मां के साथ बर्ताव किया वो रीम शेख को ज़रा भी बर्दाश नहीं हुआ। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दुखी होकर एक पोस्ट शेयर किया और अंतिम संस्कार पर तुनिषा की बेसुध मां का वीडियो निकालने पर मीडिया को फटकार लगाई।

कल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके अंतिम संस्कार पर टीवी की कई बड़ी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थी। मीडिया ने सभी सितारों को इस दौरान अपने कैमरा में कैद किया। ऐसे में अपनी खास दोस्त तुनिषा को आखिरी अलविदा कहने टीवी एक्ट्रेस रीम शेख भी वहां मौजूद रही। लेकिन अब एक्ट्रेस मीडिया से इतनी खफा हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकली है। 
Advertisement
दरअसल, ये मौका बहुत ही नाज़ुक था लेकिन इस बीच जिस तरह से मीडिया ने तुनिषा शर्मा की मां के साथ बर्ताव किया वो रीम शेख को ज़रा भी बर्दाश नहीं हुआ। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दुखी होकर एक पोस्ट शेयर किया और अंतिम संस्कार पर तुनिषा की बेसुध मां का वीडियो निकालने पर मीडिया को फटकार लगाई। आपको बता दें, श्मशान घाट पर तुनीषा की मां वनीता शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा था। वो बेहोशी की हालत में थी और इस दौरान तुनिषा के दोस्त और इंडस्ट्री के साथी उनकी मां को संभालते हुए नज़र आए। 
हालांकि मीडिया उस वक्त भी वीडियो बनाता रहा, जिसे देख अब रिम ने एक लम्बा पोस्ट किया है। जिसमे लिखा है, ‘आज हमने एक हंसी खोई है। जिंदगी से भरे इंसान को खोया है, जो हमें इतनी जल्दी छोड़कर चला गया। उसे यूं जाने देना दिल तोड़ देने वाला था। एक एक्टर होने के नाते हमारी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है और हम इस बात की तारीफ करते हैं कि मीडिया हमेशा हमारे सुख-दुख का हिस्सा रहा है। लेकिन एक इंसान होने के नाते हम भी थोड़ी प्राइवेसी डिज़र्व करते हैं, खासकर जब हमने किसी अपने को खोया हो।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘तुनिषा की मां शुक्रगुजार थीं कि मीडिया ने उनका मैसेज स्प्रेड किया, लेकिन ये दिल चीरने वाला था कि कैसे वही मीडिया उस मां की बदहवासी और लाचारी को अपने कैमरे में कैद कर रही थी, जिन्होंने बस अभी अपना इकलौता बच्चा खोया है। ये देखकर मेरा खून खौल रहा था कि रस्मों के दौरान भी हमसे हमारी फीलिंग्स के बारे में पूछा जा रहा था। जो मैं महसूस कर रही हूं कोई भी शब्द बयां नहीं कर सकता।’
रीम ने आगे लिखा- ‘हम समझते हैं कि उनके लिए न्यूज कवर करना और ऑडियंस को अपडेट करना जरूरी है, लेकिन किसी जवान और करीबी को खोने का दर्द और दुख बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसे समय में शोक मनाने के लिए सभी प्राइवेसी डिजर्व करते हैं और वो पर्सनल स्पेस मीडिया को भी देना चाहिए और उसकी इज्जत भी करनी चाहिए। प्लीज उन्हें प्राइवेसी दीजिए और कुछ सेंटीमेंट्स इस तरह की सिचुएशन पर दिखाइए। काम करते वक्त दिल भी रखिए। ये आपको दिल से बेहतर इंसान बनाता है।’
Advertisement
Next Article