Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिंदू नेताओं की हत्याओं के संबंध में डीजीपी ने लुधियाना में किए अहम खुलासे

NULL

02:13 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : पंजाब पुलिस द्वारा पिछले साल से लेकर अब तक राज्य में हुई हाईप्रोफाइल हत्याओं के केसों को सुलझाने का दावा किया गया है, वहीं इन हत्याकांडों के मामले में अति आवश्यक शाप शूटर, जिसका संबंध खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़ा है, को भी आज सुबह सवेरे पंजाब पुलिस की विशेष टीम ने सरहिंद के नजदीक गिरफतार किया है। इटली से आए हुए आरोपी हरदीप सिंह उर्फ शेरा के पास से गोलियों से भरा रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर को पंजाब भवन में एक विशेष संवाददाता सममेलन के दौरान पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह समेत पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोडा ने इन घटनाओं से संबंधित चार दोषियों को गिरफतार करने का दावा किया था।

पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा ने लुधियाना में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन के दौरान कबूल किया कि पिछले दिनों पंजाब में हुई प्रमुख हिंदू आगुओं के कत्ल में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का खुला हाथ है। उन्होंने इस मामले में मुख्य तौर पर शामिल हरदीप सिंह उर्फ शेरा के संबंध में कबूल किया कि पंजाब पुलिस ने उसे आज सुबह 7 बजे जिला फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफतार किया है।

उसके पास से 9 एमएम की पिस्तौल, 30बोर और 32 बोर के 5 पिस्तौले और अन्य भारी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के कारतूस भी बरामद हुए है। पुुलिस प्रमुख ने यह भी बताया कि इन हत्याओं में प्रयोग किए गए 2 मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिए है। डीजीपी के मुताबिक शेरा से एक डस्टर कार और तीन बाइक भी बरामद हुई है. डीजीपी के मुताबिक एक बाईक को पंजाब की सरहिंद नेहर में फेंका था उसको भी रिकवर कर लिया गया है। डीजीपी के मुताबिक जालंधर के आरएसएस प्रमुख जगदीश गगनेजा और खन्ना में हिंदू नेता दुर्गा प्रसाद की हत्या में शेरा ने भूमिका निभाई थी और वह हत्या के उपरांत विदेश भाग जाता था।

जबकि डीजीपी ने यह भी बताया कि जिस वक्त पुलिस ने शेरा को दबोचने के लिए अपना जाल बिछाया तो शेरा उस समय वह एक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था और पुलिस ने अपने विश्वासनीय साथी के इशारे पर उसे वहीँ से धर दबौचा, इस दौरान शेरा ने पुलिस पार्टी पर रिवाल्वर से फायर करना चाहा लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसकी इस चाल को नाकाम कर दिया।

डीजीपी के मुताबिक पंजाब में हुई सभी हत्याओं के पीछे शेरा मुख्य शार्प शूटर है. वो लगातार इटली सहित कई देशों में आ जा रह था. पुलिस इस संबंध में पूरी जाँच कर रही है। अब तक इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही पक ड़ा जा चुका है और ये तमाम आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से संबंधित हैं। पक ड़ा गया आरोपी शेरा ही बाइक पर पीछे बैठ कर इन सभी हत्याओं को अंजाम देता था।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article