आपके भी पैरों तले खिसक जाएगी, जब आप जानेंगे Bollywood एक्ट्रेस Rekha की Total Net Worth!
Rekha Total Net Worth: बॉलीवुड की एवरग्रीन और आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी उतनी ही चर्चाओं में रहती हैं, जितनी अपने फिल्मी करियर दौरान लोगों के दिलों पर राज करती नज़र आई है। बता दें, रेखा ने अपने स्टाइल, ग्रेस और एलीगेंस से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। उम्र के इस पड़ाव पर भी आज ही कई लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने है। भले ही रेखा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल, लग्जरी प्रॉपर्टीज़ और फैशन सेंस आज भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है। लेकिन क्या आप जानते है रेखा की टोटल नेटवर्थ कितनी है?
Rekha Total Net Worth
एक इवेंट के लेती हैं इतने करोड़?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा (Rekha) की टोटल नेटवर्थ 300 (Rekha Total Net Worth) करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। उन्होंने अपने करियर के गोल्डन ऐज में बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दीं और क्या आप जानते कि रेखा उस समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में गिनी जाती थी। कहा जाता है कि रेखा एक फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये तक चार्ज करती थीं, वहीं उस दौर में किसी भी एक्ट्रेस को इतनी बड़ी रकम मिकना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी।
आज भले ही वो फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्टेज अपीयरेंस, इवेंट ओपनिंग और रियलिटी शो प्रमोशन्स से रेखा हर साल लगभग 65 लाख रुपये की कमाई करती हैं। उनके पास कई महंगे जूलरी कलेक्शन और शानदार साड़ियों का खजाना है। माना जाता है कि आज के दौर में रेखा एक कैमिया और एक स्माल अपीयरेंस के लिए कम से कम 8 से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करती है।
रेखा का कार कलेक्शन
बता दें, एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है। उनके पास ऐसी-ऐसी गाड़ियां हैं, जो किसी भी स्टार की लाइफस्टाइल को डिफाइन कर सकती हैं। उनकी कार कलेक्शन में शामिल हैं, ऑडी A8, मर्सिडीज बेंज S क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW जैसी कई गाड़ियां शामिल है। ख़ास बात ये है कि इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है, जो रेखा के लक्ज़री लाइफस्टाइल को दिखाती है।
100 करोड़ का बंगला
रेखा (Rekha) मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक शानदार बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा है। यह बंगला हरियाली से घिरा हुआ है और अंदर से किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं लगता। रेखा को गार्डिंग का भी शौक है और उनके घर के बाहर हरे-भरे पौधों से सजा गार्डन उनकी रॉयल पर्सनालिटी को दिखता है।
रेखा का स्टाइलिश अंदाज़ स्टाइल
रेखा (Rekha) सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि अपने सिग्नेचर स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं। कांजीवरम साड़ियां, हेवी गोल्ड जूलरी और गजरा उनकी पहचान है। आज भी जब रेखा किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर आती हैं, तो सभी की निगाहें उनसे हटती नहीं है। वो इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि असली ग्लैमर कभी फीका नहीं पड़ता रेखा आज भी ‘एवरग्रीन क्वीन’ हैं।