For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rekha Umrao Jaan Look: 70 की उम्र में फिर 'उमराव जान' बनीं रेखा, लुक देख फैंस की थमी सांसें

07:36 AM Mar 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
rekha umrao jaan look  70 की उम्र में फिर  उमराव जान  बनीं रेखा  लुक देख फैंस की थमी सांसें

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर उमराव जान बनकर लोगों का दिल जीत लिया है, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

एज इज जस्ट ए नंबर वाली कहावत हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा पर एकदम सटीक बैठती है, ये तस्वीरें भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं

दरअसल इंडस्ट्री के फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस सालों बाद उमराव के रूप में नजर आई

इन तस्वीरों में रेखा गुलाबी लहंगे में बेहद ही नजाकत के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, उनकी ये लुक फैंस को एक बार फिर गुजरे जमाने में ले गया है

रेखा ने अपना लुक माथा पट्टी, नथनी, गले में हैवी नेकलेस, सेटल मेकअप और बालों में एक लंबी चोटी बनाकर कंपलीट किया, वहीं सिल्क दुपट्टा उनके सिर खूब जचा रहा है

एक तस्वीर में रेखा अपने मशहूर गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ वाला स्टेप भी करती दिखाई दी, उनकी डांस मूव्स पर फैंस दिल हार बैठे हैं

रेखा के हाथों की ये चूड़ियां और पैरों की भारी पायल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है, उनकी तस्वीरों पर अभी तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं

वर्कफ्रंट की बात करें तो रेखा आखिरी बार फिल्म “सुपर नानी” में नजर आई थीं, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी, अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस 180 ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं

Munmun Dutta Pics: ईद के लिए परफेक्ट रहेगा मुनमुन दत्ता का ये आउटफिट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×