20 साल छोटे लड़के से बनाए संबंध, फिर दो बच्चों के साथ पहुंची प्रेमी के घर, माथा पकड़ा पति
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां ने अपने से 20 साल छोटे प्रेमी से शादी कर ली। पति को इसकी भनक लगी तो उसके पैरों तले जमीन डगमगा गई। वो उसे कहता रहा कि घर चलो मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा लेकिन मेरी पत्नी नहीं मानी और उसने घर चलने से मना कर दिया। उसने आगे कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं चल रही. अब से यही मेरा पति है। इसी के साथ मैं और मेरे दोनों बच्चे रहेंगे।
महिला दो बच्चों की मां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो बच्चों की मां का अपने से 20 साल छोटे युवक के साथ अफेयर चल रहा था। उसने अपने प्रेमी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर एक दिन अपनी दोनों बेटियों को लेकर मुरादाबाद के छजलैट स्थित उसके घर पहुंच गई। इतना ही नहीं, महिला ने अपने से काफ़ी छोटे युवक से शादी भी कर ली। बाद में जब पति उसे ढूंढता हुआ वहां पहुंचता, तो पत्नी को देखकर दंग रह गया। पत्नी की माथे में सिंदूर तो था, लेकिन वह किसी और के नाम का था।
पति ने समझाने की कोशिश की
पति ने महिला को समझाने की कोशिश तो की लेकिन उसने साथ चलने से साफ मना कर दिया। बाद में महिला अपने प्रेमी और दोनों बच्चियों के साथ थाने पहुंची। वहां देर शाम तक इस बात पर बहस होती रही। महिला के परिवार वाले में संभल से छजलैट पहुंच गए। लेकिन महिला ने अपने पति के साथ जाने से साफ़ इंकार कर दिया। थाने से डायरेक्ट अपने प्रेमी के घर चली गई।
कैसे हुई दोस्ती?
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद का एक युवक को संभल की एक विवाहिता से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया। शुरुआत में दोनों की बातचीत सिर्फ फोन पर ही होती थी, लेकिन कई बार युवक और विवाहिता मुरादाबाद में एक-दूसरे से मिले भी। इस दौरान युवक ने विवाहिता से शादी कर उसे अपने घर ले जाने की बात कही। जिस पर विवाहिता ने कहा कि वह अपने बच्चों को साथ ले आएगी। युवक ने यह भी कहा कि वह बच्चों को गोद ले लेगा।
ससुराल वाले उसे ले जाने पर अड़े थे
महिला दस दिन पहले एक 16 साल और 13 साल की बेटी को लेकर घर से भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। इतना ही नहीं उसने प्रेमी संग शादी भी कर ली। जब विवाहिता को पति और अन्य ने खोजबीन की तो इस बात का खुलासा हुआ। मंगलवार को महिला के परिजन थाने पहुंचे। उस दौरान महिला अपनी बेटियों और प्रेमी के साथ वहां पहुंची थी। महिला का पति उसे ले जाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और साथ चलने से साफ़ इंकार कर दिया। इस घटना के बाद यह खबर काफी चर्चा में हैं।