Manoj Bajpayee की मोस्ट अवेटेड Joram की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म 'जोरम' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाा चुकी है। अब मनोज बाजपेयी की यह फिल्म अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने आज बुधवार को 'जोरम' की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है।
मनोज बाजपेयी के साथ यह कलाकार आएंगे नजर
फिल्म 'जोरम' बीते वर्षों से लगातार खबरों में छाई हुई है। अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है। फिल्म 'जोरम' को देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। मनोज बाजपेयी के अलावा इस फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी के साथ यह कलाकार आएंगे नजर
फिल्म 'जोरम' बीते वर्षों से लगातार खबरों में छाई हुई है। अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है। फिल्म 'जोरम' को देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। मनोज बाजपेयी के अलावा इस फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
इन अंतर्राष्ट्रीय समारोह में फिल्म ने लूटी वाहवाही
बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' ने जिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में वाहवाही लूटी है, उनमें सिडनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बुसान फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग फिल्म समारोह और डरबन फिल्म फेस्टिवल जैसे कई बड़े कार्यक्रम के नाम शामिल हैं। इन जगहों पर फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। जहां फिल्म का खूब सराहना मिली।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।