Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Panchayat 3 की रिलीज़ डेट आयी सामने, दर्शकों का इंतज़ार हुआ खत्म

02:06 PM May 01, 2024 IST | Priya Mishra

पंचायत सीज़न 1 और 2 के बाद, ऑडियंस नें सीज़न 3 को लेकर काफी इंतज़ार किया है, पर अब और नहीं फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म। बताया जा रहा है की पंचायत 3 जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। जीतेंद्र कुमार की 'पंचायत 3' इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। ऑडियंस लंबे वक्त से इस वेबसीरीज़ का इंतजार कर रही हैं, बीते दिनों मेकर्स ने सीरीज़ की डेट बताने का एक 'लौकी' दार तरीका निकाला था, जिसे देखकर लोग काफी नाराज़ हो गए थे। उन्हें मेकर्स का यह मज़ाक बिलकुल पसंद नहीं आया था पर इन सबके बीच 'पंचायत' सीजन 3 की रिलीज़ डेट आखिरकार पता चल ही गयी।

Advertisement

वेबसीरीज़ लवर्स का इंतज़ार हुआ खत्म

वेबसीरीज़ और मूवीज़ लवर्स के लिए यह साल काफी अच्छा जाने वाला है ,इस साल अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म में कई नयी वेबसीरीज़ रिलीज़ होने वाली है ,साथ ही साल 2024 में कई नयी फिल्मों का भी एलान हो चुका है। इस लिस्ट में मिर्ज़ापुर सीजन 3 ,पंचायत सीजन 3 जैसे नाम शामिल है। अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज़ 'पंचयात' जिसे जनता की ओर से काफी प्यार मिला। ‘पंचायत’ का सफर साल 2020 से शुरू हुआ था। फिर मई 2022 में इसका दूसरा सीज़न भी आ गया था। तब से पब्लिक को इस सीरीज़ के अगले सीज़न का इंतजार है, कुछ वक्त पहले ऐसी खबर आईं थी कि, इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न 15 जनवरी को रिलीज हो सकता है। पर वो खबर झूटी साबित हुई और सीरीज़ जनवरी में भी रिलीज़ नहीं की गयी। इसके बाद ऑडियंस में काफी नाराज़गी देखि गयी। पर अब फाइनली दर्शकों का पंचायत के अगले सीज़न को लेकर इंतज़ार खत्म हुआ ‘पंचायत 3’ की रिलीज़ डेट पता लग गई है।

आपको बता दे कि ‘पंचायत’ अभिषेक नाम के एक लड़के की कहानी है जो नौकरी के चक्कर में फुलेरा नाम के एक छोटे से गांव में आ जाता है। और इस बदलाव के साथ अभिषेक के जीवन में जितने भी घटनाये घटती है , वही फिल्म की कहानी है। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार, फैसल मलिक, रघुबीर यादव ,चंदन कुमार और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स ने काम किया है।

आख़िर कब रिलीज़ हो रही है 'पंचायत 3'

इस सीरीज़ का लोग काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट बताने का काफी अतरंगी सा तरीका भी अपनाया पर मेकर्स की यह तरकीब किसी को पसंद नहीं आयी। ऑडियंस तरकीब की इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगी। एक ने तो कमेंट के ज़रिये सीरीज़ को लेकर अपना प्यार भी व्यक्त कर दिया यूजर ने लिखा 'देख रहा है न बिनोद कैसे लौकी छिलवा रहे हैं' तो वही दूसरे यूज़र ने गुस्से में पूछ लिया की सीरीज़ कब रिलीज़ हो रही है इसका सीधा सीधा जवाब दो। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मई को सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी। लेकिन इस ख़बर को लेकर भी मेकर्स की तरफ से अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आयी है।

Advertisement
Next Article