Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sanjay Dutt और Mouni की फिल्म 'The Bhootnii' का बदला रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज

‘The Bhootnii’ की नई रिलीज डेट, अब 1 मई को आएगी सिनेमाघरों में

06:51 AM Apr 15, 2025 IST | IANS

‘The Bhootnii’ की नई रिलीज डेट, अब 1 मई को आएगी सिनेमाघरों में

हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। संजय दत्त की इस फिल्म को अब 1 मई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं।

“द भूतनी” की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए निर्माताओं ने बताया, “इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं… वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है। लगा था कि 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब 1 मई को आ रही है, तैयार रहना।” अगर फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होती, तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से होती। हाल ही में, फिल्म में युवा संजय दत्त का किरदार निभाने वाले नवनीत मलिक ने अपनी भूमिका की तैयारी के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया।

संजय दत्त का किरदार

नवनीत मलिक ने आईएएनएस को बताया, “संजय दत्त जैसे महान अभिनेता के साथ काम करना वाकई खुशी की बात है। फिल्म में मैं खुद संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा। मैं चाहता हूं कि सभी थिएटर में फिल्म देखें और फिर हम इस पर बात कर सकते हैं।” फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। संजय दत्त के अलावा, “द भूतनी” में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

1 मई 2025 को होगी रिलीज

‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article