रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को आईपीओ के लिए अनुमति मिली
NULL
06:17 PM Sep 05, 2017 IST | Desk Team
साधारण बीमा क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कोभारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ)लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली इस अनुषंगी कंपनी के चालू विथ वर्ष में सूचीबद्धहोने की उम्मीद है।
कंपनी की योजना अनुषंगी कंपनी में अपनी 25′ हिस्सेदारी बेचने कीहै।सूत्रों के अनुसार कंपनी का मूल्यांकन 7,000 करोड़ रऊपये रहने की उम्मीद है।कंपनी के कारोबार में 2016-17 में 41′ की वृद्धि हुई थी। कंपनी आग, वाहन, स्वास्थ्य, गृहऔर यात्रा इत्यादि के लिए साधारण बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है।
Advertisement
Advertisement