टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भूटान में अब तक का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट बनाएगी रिलायंस पावर

रिलायंस पावर का भूटान में सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ

07:26 AM May 23, 2025 IST | Aishwarya Raj

रिलायंस पावर का भूटान में सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ

रिलायंस पावर ने भूटान में 500 मेगावाट का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट 2000 करोड़ रुपए की लागत से अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। कंपनी ने ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है और बिजली को लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट के जरिए बेचा जाएगा।

रिलायंस पावर का शेयर 23 मई, शुक्रवार को बाजार खुलते ही 19% तक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में यह 45 रुपए पर खुला और 53.10 रुपए का डे-हाई बनाते हुए फिलहाल 51.33 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस बढ़त के पीछे कंपनी की हालिया भूटान डील और जबरदस्त तिमाही प्रॉफिट मुख्य कारण हैं। रिलायंस पावर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली को लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट के जरिए ग्रीन डिजिटल को ही बेचा जाएगा। इसके लिए कंपनी ने कॉम्पिटेटिव बिडिंग प्रोसेस से कॉन्ट्रैक्टर्स की खोज शुरू कर दी है।

भूटान में बनाएगी 500 मेगावाट का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट

रिलायंस पावर ने भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) की यूनिट ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (GDL) के साथ मिलकर 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट डेवलप करने की टर्म शीट साइन की है। यह प्रोजेक्ट 2000 करोड़ रुपए की लागत से 50:50 जॉइंट वेंचर में अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। यह भूटान में प्राइवेट सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा FDI प्रोजेक्ट होगा।

पिछले 6 महीने में शेयर में 48%, एक साल में 95% की तेजी

भूटान डील के बाद से रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते 5 दिनों में शेयर 11%, एक महीने में 18%, 6 महीने में 48% और एक साल में 95% तक चढ़ चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 21,180 करोड़ रुपए है।

रिलायंस एनयू एनर्जीज को मिला था बड़ा सोलर ऑर्डर

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रिलायंस एनयू एनर्जीज ने हाल ही में SJVN की कॉम्पिटेटिव बिडिंग में 350 मेगावाट सोलर क्षमता और 175 मेगावाट/700 MWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का ऑर्डर हासिल किया था। यह ऑर्डर पारदर्शी और स्ट्रक्चर्ड बिडिंग प्रोसेस के तहत मिला है।

India में Workplace पर यंग प्रोफेशनल्स झेल रहे सबसे ज्यादा तनाव

रिलायंस ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में बड़ा विस्तार

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस ग्रुप अब सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी की क्लीन एनर्जी पाइपलाइन 2.5 गीगावाट पीक (GWp) तक पहुंच गई है, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर-BESS कंपनियों में शुमार हो गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article