Reliance Share Price Today: प्राइस में आई 2.7% की गिरावट
Reliance Share Price Today: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर आज सोमवार, 21 जुलाई को 2.7 फीसदी गिर गए। यह गिरावट BSE पर हुई और शेयर की कीमत ₹1,436.85 रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को अपने Q1 के परिणाम जारी किए थे। इन परिणामों में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक प्रॉफिट और EBITDA देखा गया था।
क्यों आई Reliance Share Price Today में गिरावट?
रिलायंस के मुनाफे में 78% की बढ़ोतरी में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिली एकमुश्त रकम ₹8,924 करोड़ रुपये भी शामिल है। इस आय को हटाने के बाद, Reliance Share Price वास्तविक लाभ वृद्धि लगभग 25% रह जाती है। यानी निवेशकों ने इसे एक अस्थायी लाभ माना और कंपनी के मुख्य कारोबार की स्थिति को ध्यान में रखा।
कितना हुआ है Reliance Share का प्रॉफिट?
कंपनी को पिछली तिमाही में ₹30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस मुनाफे में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिले ₹8,924 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। इसके अलावा, ब्याज खर्च और टैक्स भी उम्मीद से कम रहे। कई ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि मुख्य कारोबारी क्षेत्रों में कंपनी के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे।
तकनीकी वजह के कारन भी गिरावट
Reliance Share Price Today: शेयर बाजार के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, रिलायंस के शेयरों को ₹1,560 के स्तर पर कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा था। इस स्तर को पार न कर पाने पर निवेशकों ने मुनाफावसूली करना बेहतर समझा। इसी वजह से शेयर में गिरावट आई।
Also read :’22 मिनट में ही जमींदोज’, PM Modi ने आतंकी आकाओं पर जमकर बोला हमला