दिल्ली में राहत: 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर नहीं लगेगा पूरी तरह बैन
05:25 PM Jul 03, 2025 IST | Priya
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही अपनी वाहन नीति में अहम बदलाव करने जा रही है। नई योजना के तहत, अब पुरानी गाड़ियों को पूरी तरह से हटाया नहीं जाएगा, बल्कि उनके उपयोग और संचालन को लेकर अधिक लचीला दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
क्या है नया बदलाव?
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल जो वाहन तय समय सीमा—जैसे कि 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां—के बाद दिल्ली की सड़कों से हटाई जा रही थीं, उनके नियमों में राहत दी जा सकती है। प्रस्तावित नीति के अनुसार, ऐसी गाड़ियों को स्क्रैप करने की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है, बशर्ते वे वैकल्पिक ईंधन (जैसे CNG, इलेक्ट्रिक या हाइड्रोजन) में परिवर्तित की जाएं या विशेष शर्तों पर रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाया जाए।
Advertisement
Advertisement