टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इन घरेलू उपायों से चेहरे के ब्लैकहेड्स से रातों-रात मिल जायेगा आपको छुटकारा

चेहरे पर गंदगी धूल-मिट्टी और प्रदूषण से जम जाती है मॉ। इश्चराइजर या फेसपैक के जरिए जिसको कितना भी साफ़ करें हो जाता है लेकिन नाक और चिन पर काले धब्बे जम ही जाते हैं।

04:22 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team

चेहरे पर गंदगी धूल-मिट्टी और प्रदूषण से जम जाती है मॉ। इश्चराइजर या फेसपैक के जरिए जिसको कितना भी साफ़ करें हो जाता है लेकिन नाक और चिन पर काले धब्बे जम ही जाते हैं।

चेहरे पर गंदगी धूल-मिट्टी और प्रदूषण से जम जाती है मॉ। इश्चराइजर या फेसपैक के जरिए जिसको कितना भी  साफ़ करें हो जाता है लेकिन नाक और चिन पर काले धब्बे जम ही जाते हैं। चेहरे पर जो सुंदरता को ख़राब कर देते हैं। कई बार  देखने में ये ब्लैकहेड्स बहुत खराब लगते हैं जो आपकी सुंदरता को बिगाड़  देते हैं। वैसे तो इनसे छुटकारा पार्लर में जाकर  मिल जाता है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा इन आसान तरीको से  घर पर  ही पा  सकते हैं।
अंडा 

अंडा एक बढ़िया उपाय त्वचा को साफ करने के लिए है। त्वचा की गंदगी को यह बाहर निकाल देता है। साथ ही रोमछिद्र भी इससे सिकुड़ जाते हैं जिससे चेहरे से ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं। सबसे पहले अंडे के सफेद हिस्से को अंडे का फेस पैक बनाने के लिए अच्छी तरह से फेंट लें। जब उसमें से झाग निकलना शुरू जो जाए तो चेहरे के जिस हिस्से पर  ब्लैकहेड्स हैं वहां लगा लें। एक पतली स्ट्राइप इसके ऊपर लगाएं। ऐसे ही अंडे की एक से दो परत लगाएं और चालीस मिनट तक उसे चेहरे पर लगाएं रखें। इस पैक को चेहरे के उन हिस्सों से  चालीस मिनट बाद हटा दें। इसका इस्तेमाल कुछ समय तक करें असर दिखाई देने लगेगा।
चीनी 

वैक्स बनाने के लिए चीनी का पैक किया जाता है। नाक के ब्लैकहेड्स के लिए भी यहीं पैक मददगार होता है। एक पैन में दो चम्मच चीनी इसको बनाने के लिए लें उसमें दो चम्मच शहद और एक नींबू का रस मिला दें। उसके बाद  ग्लिसरीन की  दो से तीन बूंद मिलाकर उसे गर्म कर लें। नाक और ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर हल्के से गर्म पेस्ट को लगा लें। इसे  बीस मिनट बाद हटाएं। इससे नाक के आसपास जमी गंदगी साफ़ होगी और ब्लैकहेड्स निकलेंगे।
दूध 

बिना फ्लेवर वाला जिलेटिन पाउडर एक चम्मच दूध में उतनी ही मात्रा में मिलाएं। चेहरे के ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाने से पहले इसे माइक्रोवेव में गर्म कर लें और दो-तीन लेयर में लगाएं। बीस मिनट बाद इस पैक को हटाएं। इसका फर्क आपको चेहरे पर जल्द दिखाई देगा।
Advertisement
Advertisement
Next Article