'ट्रंप- हटाओ, जेडी वेंस को प्रेसिडेंट बनाओ..', एलन मस्क ने खोला मार्चा
एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ खोला मोर्चा
एलन मस्क खुलेआम डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने तक की मांग कर दी है। मस्क के इन बयानों से डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने मस्क को धमकी दे डाली। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी है।
अमेरिका की राजनीति के दो गहरे दोस्त अब दुश्मन बन चुके हैं। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला सीईओ एलन मस्क की। अमेरिकी चुनाव से पहले दोस्त रहे ट्रंप और मस्क की दुश्मनी अब जगजाहिर हो गई है। दोनों सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं। इसकी शुरूआत एलन मस्क द्वारा ट्रंप की नीतियों की आलोचना करने से हुई। इसके बाद एलन मस्क ने DOGE विभाग से इस्तीफा दे दिया और अब एलन मस्क खुलेआम डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने तक की मांग कर दी है। मस्क के इन बयानों से डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने मस्क को धमकी दे डाली। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी है।
मस्क ने ट्रंप को हटाने की मांग की
मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलन मस्क यहां तक कह चुके हैं कि ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटा देना चाहिए। इयान माइल्स नाम के एक शख्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ट्रंप को महाभियोग से हटाओ, जेडी वेंस को लाओ।’ इस पोस्ट पर एलन मस्क ने लिखा, ‘हां’। उनके एक शब्द ने हलचल मचा दी। इससे साफ हो गया कि मस्क खुलकर ट्रंप के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं।
इससे पहले मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी का बिल है। यह शर्मनाक है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि यह सब बर्दाश्त से बाहर है। मस्क ने कहा कि इस बिल को रात में पास किया गया, ताकि इस पर और चर्चा न हो सके।
ट्रंप की धमकी
एलन मस्क की आलोचना के बाद ट्रंप भड़क गए। उन्होंने मस्क की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस टिप्पणी से बहुत निराश हैं। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को इस बिल से जुड़ी हर बात पता थी, लेकिन उन्होंने पहले इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जब मस्क को पता चला कि इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी में कटौती की जा रही है, तो उनकी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा। ट्रंप ने मस्क को धमकी देते हुए कहा कि वह सभी सरकारी सब्सिडी खत्म कर देंगे।
मस्क ने किया पलटवार
मस्क ने भी बदले में बड़ा ऐलान किया, ‘अब स्पेसएक्स अपना ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बंद कर देगा।’ यह वही यान है जो नासा के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक ले जाता है। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भी इसी से वापस लाया गया था। मामला तब और गरमा गया जब मस्क ने एक्स पर दावा किया कि यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की फाइलों में ट्रंप का भी नाम शामिल है। उन्होंने लिखा, ‘इसलिए फाइलें छिपाई जा रही हैं। सच सामने आ जाएगा!’
दोस्त बनें दुश्मन! ट्रंप ने दी धमकी, मस्क बोले- मेरे बिना राष्ट्रपति नहीं बनते