Renault KIGER और TRIBER 2025: नए अवतार में सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च
Renault KIGER और TRIBER 2025: इंजन और फीचर्स में किए गए बदलाव
Renault ने लंबे समय बाद अपनी दो गाड़ियां KIGER और TRIBER में फीचर शामिल करके नए अवतार में भारतीय बाजार में उतार दी है। कंपनी ने दोनों गाड़ियों में सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। सुरक्षा के लिए 17 सुरक्षा फीचर्स, 4 पावर विंडो, इंफोटेनमेंट की बड़ी स्क्रीन और सेंट्रल लॉक के फीचर शामिल किए है।
Renault KIGER के फीचर और इंजन
Renault ने KIGER 2025 नए 9 वेरिएंट के साथ लॉन्च की है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6,09,995 से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपये तक जाती है। इंजन की बात करे तो 1 लीटर पेट्रोल इंजन 96 MM का टॉर्क और 72 HP की पावर जनरेट करता है वहीं दूसरा ट्रर्बो पेट्रोल इंजन 160 MM का टॉर्क और 100 HP की पावर जनरेट करता है। फीचर की बात करें तो सेंट्रल लॉक, पावर विंडो, CVT Transmisson, 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ANDROID/APPLE CAR PLAY दिया गया है।
Renault TRIBER के फीचर और इंजन
Renault ने TRIBER 2025 में 5 वेरिएंट के साथ भारतीय बाजरार में उतारी है। है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.75 लाख रुपये तक जाती है। TRIBER के RXL वेरिएंट में पावर विंडो सिर्फ रियर विंडो के लिए, 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।