2025 में नए अवतार में लॉन्च होगी Renault के गाड़ियां
Renault Kiger और Triber में नए फेसलिफ्ट की उम्मीद
Renault ने भारतीय बाजार में कई गाड़िया लॉन्च कर रखी है।
अब भारतीय बाजार में अपनी नई पहचान बनाने के लिए Renault ने तमिलनाडु के एमबत्तूर में प्रीमियम डीलरशिप का उद्घाटन कर दिया।
Renault अब अपने लोगो पर भी जल्द ही बदलाव करेगा साथ ही Renault ने 2025 में 100 नए आउटलेट खोलने का लक्ष्य रखा है।
भारतीय बाजार में मौजूद Renault Kiger का लगभग 4 साल से बड़ा बदलाव नहीं मिला है।
इस वर्ष Renault Kiger नए फेसलिफ्ट और बड़े बदलाव के साथ लॉन्च की जा सकती है।
वहीं Renault की किफायती कीमत में मिलने वाली 7 सीटर गाड़ी Triber में नया डिजाइन और फेसलिफ्ट मिल सकता है।
Renault की duster कार ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी थी।
अब माना जा रहा है कि 2026 वर्ष में duster नए अवतार के साथ लॉन्च की जा सकती है।
इस गाडी में ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है।