Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सौरव गांगुली के ट्वीट का जवाब देते हुए इमोशनल हुए युवराज सिंह

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकेट के तीनों प्रारुपों को युवराज सिंह

12:23 PM Jun 11, 2019 IST | Desk Team

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकेट के तीनों प्रारुपों को युवराज सिंह

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह  ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकेट के तीनों प्रारुपों को युवराज सिंह ने अलविदा कह दिया है। भारत को युवराज सिंह ने दो विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Advertisement
युवी को क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों ने संन्यास की शुभकामनांए भेजनी शुरु कर दी थी। इसी लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी थी। 

सौरव गांगुली को युवी ने किया भावुक रिप्लाई 

सौरव गांगुली ने युवी को शुभकामनांए देते हुए ट्वीट में लिखा था, प्रिय युवराज…हर अच्छी चीज का अंत होता है….मैं बताता हूं कि यह एक अद्भुत बात थी…तुम मेरे छोटे भाई की तरह प्यारे थे और अब यू खत्म होने के बाद भी.. पूरे देश को तुम्हारे पर गर्व होगा। बहुत सारा प्यार…उम्दा कैरियर। 

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/SGanguly99/status/1138121506934988801

युवराज ने गांगुली को भावुक रूप में रिप्लाई किया। युवराज ने गांगुली केे लिखा, धन्यवाद दादी मुझे भारत के लिए खेलने और मेरे सपने को जीने का मौका देने के लिए। आप हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे। 

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1138128908509896704

युवराज सिंह ने टी20 मैचों में 1177 रन कुल बनाए हैं। टी20 में युवी ने 8 अर्धशतक जड़े हैं। विकेट की बात करें तो युवराज ने टेस्ट मैचाें में 9 विकेट, वनडे मैचों में 111 विकेट और टी20 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। 2008 के बाद युवराज सिंह ने टी20 मैच 231 खेले हैं जिसमें उन्होंने 4857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 मैचों में 80 विकेट लिए हैं। 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप दूसरी बार जीता था उस समय 37 साल के युवराज एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में खेले थे। 
उस दौरान विश्व कप में युवराज सिंह ने 362 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके साथ ही विश्व कप 2011 में युवी ने 15 विकेट भी लिए थे। विश्व कप 2011 में युवी चार बार मैन ऑफ द मैच बने थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी युवी के नाम था। 
Advertisement
Next Article