दौड़ने के मामले में इस शख्स ने उसैन बोल्ट को पछड़ा, 9.55 सेकंड में तय की 100 मीटर की दूरी
बोल्ट जैसे ही एक अन्य शख्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल होते दिख रहा है। शख्स का नाम श्रीनिवासा गौड़ा है।
09:52 AM Feb 14, 2020 IST | Desk Team
बोल्ट जैसे ही एक अन्य शख्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल होते दिख रहा है। शख्स का नाम श्रीनिवासा गौड़ा है। यह अभी 28 साल के हैं। श्रीनिवासा कर्नाटक के दक्षिणा कन्नड़ जिले के रहने वाले हैं। बताया जाता रहा है कि ये दुनिया का सबसे तेज धावक है। इस बात का दावा वीडियो शेयर करने वाले डीपी सतीश ने किया है। वीडियो में इस बात का दावा किया गया है श्रीनिवासा उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़ लगाते हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बतलाया कि श्रीनिवासा 142.5 मीटर की दूरी महज 13.62 सेकंड में ही तय कर ली है। इस दौरान शॉकिंग बात यह भी है कि श्रीनिवासा ने ये दौड़ कंबाला यानी भैंसों की रेस के समय कीचड़ में लगाई थी।
ट्वीट करते हुए डीपी सतीश ने इस बात का दावा किया है कि श्रीनिवासा ने 100 मीटर की दूरी को केवल 9.55 सेकंड में खत्म कर दिया है और उन्होंने इस ट्वीट को उसैन बोल्ट को टैग भी किया है। वहीं आधिकारिक रूम से दुनिया के सबसे तेज दौडऩे वाले हस्ती बोल्ट का 100 मीटर रेस में 9.58 सेकंड का वल्र्ड रिकॉर्ड पहले ही दर्ज है। दरअसल बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकंड पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। ये दोनों ही रिकॉर्ड 2009 बर्लिन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूरे किए गए है।
यहाँ देखें वीडियो…
Advertisement
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिया ऐसा रिएक्शन…
Advertisement