For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरे संदेश

Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे पर भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

04:00 AM Jan 26, 2025 IST | Khushi Srivastava

Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे पर भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

republic day 2025 wishes  इस रिपब्लिक डे अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरे संदेश

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा हर कदम देश की दिशा में हो
हर सांस में भारत की महक हो
गणतंत्र दिवस पर यह सच्ची शायरी है
हमारे देश की एकता और समृद्धि हो
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नशा तिरंगे की आन का है
उसकी शान का है
लहराएंगे यह तिरंगा
क्योंकि नशा हिंदुस्तान का है
हैप्पी रिपब्लिक डे 2025

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है
पूछकर की नहीं जाती
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic Day Slogans: देशभक्ति के 8 नारे, रिपब्लिक डे पर दिलाएंगे गर्व का एहसास

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×