W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Republic Day Outfits: केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी, 26 जनवरी पर करें ट्राई

गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग के आउटफिट्स में दिखें खास

06:52 AM Jan 25, 2025 IST | Anjali Dahiya

गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग के आउटफिट्स में दिखें खास

republic day outfits  केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी  26 जनवरी पर करें ट्राई
Advertisement

26 जनवरी को अगर स्कूल के किसी प्रोग्राम में केसरिया रंग का आउटफिट पहनकर परफॉर्म करना है तो एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी के लुक से आइडिया लिया जा सकता है

उन्होंने लहंगा कैरी किया है, जिसपर लाइट वेट एम्ब्रॉयडरी की गई है

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपने हर लुक से फैशन गोल सेट करती हैं, उन्होंने शाइनी फैब्रिक की प्लेन साड़ी कैरी की है

जिसके किनारों पर रफल वर्क किया गया है, गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके इस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर क्लासी लुक के लिए कंगना रनौत की इस साड़ी से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने बनारसी टिश्यू सिल्क साड़ी कैरी की है

गोल्डन धागों से बुनी गई किनारी है और साथ में गुलाबी बॉर्डर कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है

26 जनवरी के लिए श्रद्धा कपूर से भी आइडिया लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने सिंपल प्लेन फैब्रिक का फ्रॉक सूट कैरी किया है, जिसमें ऑरेबी कट फुल स्लीव्स हैं

एक्ट्रेस ने साथ में टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा और मैचिंग ट्राउजर पेयर किया है

26 जनवरी को सेमी एथनिक लुक भी ट्राई किया जा सकता है, एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ऑरेबी कटिंग वाला शरारा पहना है और साथ में क्रॉप टॉप वियर किया है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×