Republic Day: संसद बवाल कांड से सबक लेकर 70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
08:55 PM Jan 25, 2024 IST | Sagar Kapoor
चयन कार्यक्रम ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शलभ सोनल व 37वीं यूपी एनसीसी वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल उमेश मरवाह के नेतृत्व में जनता वैदिक कॉलेज की एनसीसी यूनिट 2/74 यूपी बीएन एनसीसी बड़ौत से सना त्यागी (एसयूओ), ईशा चौहान (यूओ), सार्जेंट अजय कुमार का चयन किया गया। इससे कॉलेज में खुशी है। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर विजयपाल ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। क्रेडिट के प्रशिक्षण में सूबेदार मानसिंह, नायब सूबेदार सुखदेव सिंह, हवलदार रवि प्रसाद, हवलदार गुरप्रीत, हवलदार इकबाल, हवलदार देवेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Advertisement
Advertisement