रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच-पड़ताल शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक कोरूसी भाषा में बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
दिल्ली के स्कूलों के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल गुरुवार की दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला था। धमकी रूसी भाषा में धमकी दी गई है। मामले में माता रमाबाई मार्ग थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें, आरबीआई को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। नवंबर में आरबीआई के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉलर ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
कुछ दिनों से लगातार मिल रहीं धमकियां
कुछ दिनों में ऐसी धमकियां लगातार मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट- कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे। इनमें से अधिकतर कॉल जांच में फर्जी मिले हैं।
दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के छह स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेगी। इससे पहले नौ दिसंबर को 44 स्कूलों को धमकी दी गई थी।