'पिता राक्षस, मां करप्शन...', Bihar में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया अजीब नामों वाला आवेदन
Bihar के मुजफ्फरपुर जिले से अजीबोगरीब नामों से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने के मामले सामने आ रहे हैं। RTPS पोर्टल के जरिए आवेदकों ने ऐसे नाम और जानकारी दी है, जो न केवल हास्यास्पद हैं, बल्कि सरकारी सिस्टम का मजाक उड़ाने की कोशिश भी लगती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से 24 जुलाई को एक ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें पिता का नाम "राक्षस" और मां का नाम "करप्शन" लिखा गया था। साथ ही, फोटो की जगह किसी कार्टून कैरेक्टर की तस्वीर अपलोड की गई थी। पता खेतलपुर गांव, पोस्ट शाही मीनापुर, प्रखंड औराई, जिला मुजफ्फरपुर दिया गया।
अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज
इस मामले की जानकारी मिलते ही औराई के अंचल अधिकारी गौतम कुमार ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह हरकत न सिर्फ सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश है, बल्कि सरकारी सेवा प्रणाली RTPS को बदनाम करने का षड्यंत्र भी हो सकता है। राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि किसी ने जानबूझकर RTPS सर्विस प्लस की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह का आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री के नाम से भी हुआ था आवेदन
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 29 जुलाई को सरैया प्रखंड से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से भी एक फर्जी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। उस मामले में भी राजस्व अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा केस दर्ज कराया गया था।
पहले भी आ चुके हैं अजीब नामों वाले आवेदन
इससे पहले भी RTPS पर कई अजीबो-गरीब नामों से आवेदन किए गए हैं। इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं:
- डॉग बाबू
- डॉगेश बाबू
- Kkkkkkk
- bbbbbb
- सोनालिका कुमारी
- सैमसंग
- ब्लूटूथ
इन नामों से आवेदन कर फर्जी निवास प्रमाण पत्र की कोशिश की गई थी। सभी मामलों में प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की थी।
पुलिस कर रही है जांच
औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हरकतों के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है।