For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में आज से शुरू हुई शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग, दी गई आंदोलन की चेतावनी

01:45 PM Oct 16, 2023 IST | NAMITA DIXIT
बिहार में आज से शुरू हुई शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग  दी गई आंदोलन की चेतावनी

Bihar: बिहार में सोमवार से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग 21 अक्टूबर तक चलेगी। शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग सुबह 5:30 बजे से शाम 7 बजे तक है। बता दें आवासीय ट्रेनिंग विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, बिपार्ड में दी जा रही है। एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।
आवासीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने रखा
आपको बता दें शिक्षक संघ आवासीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का विरोध कर रहा है। यह कहते हुए कि जानबूझकर आवासीय ट्रेनिंग के नाम पर हिन्दू धर्म के शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है, क्योंकि दुर्गापूजा की छुट्टी स्कूलों में पहले से ही घोषित है और उसी दौरान आवासीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने रखा है।
बता दें कि शिक्षक संघ बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। बीजेपी शिक्षक संघ का समर्थन कर रही है।आवासीय ट्रेनिंग में शिक्षकों को योगा, पीटी सिखाया जाएगा ताकि वह बच्चों को सिखा सकें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसी देनी है इसका प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा। डिजिटल उपकरण और कंप्यूटर चलाना शिक्षकों को सिखाया जाएगा ताकि शिक्षक बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ा सकें।
लोगों के लिए नाश्ता, भोजन और रहने की भी व्यवस्था
शिक्षक और मास्टर ट्रेनरों को दिन-रात प्रशिक्षण केंद्र पर रहना है। उन लोगों के लिए नाश्ता, भोजन और रहने की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कुछ समय पहले शिक्षा विभाग ने हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों में भी कटौती की थी जिस पर भी जमकर बवाल हुआ था। बाद में सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×