Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मौके का सम्मान करो : कोहली की अंडर-19 टीम को सलाह

NULL

01:36 PM Dec 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जैसे मंच की अहमियत अच्छी तरह जानते हैं, उन्होंने मौजूदा भारतीय युवा खिलाड़ियों को इस मिले मौके का सम्मान करने की बात कही। पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली टीम 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी। टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। कोहली ने आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मेरे करियर की बहुत ही अहम उपलब्धि रही।

इससे हमें अच्छा मंच बनाने और वहां से अपना करियर बनाने में मदद मिली। इसलिये मेरे दिमाग और दिल में इसका काफी अहम स्थान है। यह समझना काफी अहम है कि यह मौका आपको क्या चीज मुहैया कराता है। कोहली ने भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करते हुए 2008 में खिताब दिलाया था, उन्होंने केन विलियम्सन के साथ भिड:त को याद किया जो तब टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे थे। बल्कि भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी। कोहली ने याद करते हुए कहा, मुझे केन के खिलाफ खेलना याद है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article