For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-NCR में आज से 'सांसों पर संकट', 200 के पार पहुंच सकता है AQI, जानिए क्या है वजह?

05:35 PM Oct 11, 2023 IST | NAMITA DIXIT
दिल्ली ncr में आज से  सांसों पर संकट   200 के पार पहुंच सकता है aqi  जानिए क्या है वजह

राजधानी दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। बता दें बुधवार सुबह एक बार फिर वायु गुणवत्ता खराब हो गई। दिन के अंत तक इसके 'खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 8 बजे 196 (मध्यम) दर्ज किया गया, जो मंगलवार के 180 (मध्यम) से अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, हवा की दिशा में उत्तर-पश्चिमी बदलाव और स्थानीय हवा की गति में गिरावट के कारण अगले दो दिनों तक भी दिल्ली की हवा 'खराब' रहने की संभावना है। इससे दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी की शुरुआत हो सकती है।
न्यूनतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री से नीचे
आपको बता दें हवा की दिशा में इस बदलाव से दिल्ली का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री से नीचे आ गया, आज सुबह यह 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) ने कहा, 'मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। बुधवार से शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी के निचले स्तर में रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के लिए पूर्वानुमान से पता चलता है कि वायु गुणवत्ता खराब और मध्यम के बीच रह सकती है।'
दिल्ली में शुरू हो चुकी है हल्की गुलाबी ठंड
दरअसल, दिल्ली में हल्की गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है।सुबह-सुबह लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।इस दौरान शुक्रवार को ठंड के मौसम में पहली बार खराब हवा दर्ज की गई। इस दौरान एक्यूआई 212 रहा। उसी दिन, सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण I उपायों को लागू कर दिया था। इन उपायों में 500 वर्ग मीटर से अधिक के निर्माण और विध्वंस स्थलों को बंद करना है, सड़क यातायात को कम करने के लिए कार्यालयों को अपने कर्मचारियों के लिए एकीकृत (यूनिफाइड) आवागमन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना, समय-समय पर मशीनीकृत सफाई और सड़कों पर पानी का छिड़काव करना शामिल है।
वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की संभावना
बता दें एक अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार रात से हवाएं धीमी होने की उम्मीद है। शांत हवा की स्थिति प्रदूषकों के फैलाव को प्रभावित करेगी। इसके अलावा, नमी के स्तर में वृद्धि और सुबह के समय धुंध प्रदूषक तत्वों के फैलाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।' दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बुधवार से शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×